चायना से आया है व्हायरस
सुरक्षित बैठो घर मे तुम,बाहर है कोरोना जायेगा हॉस्पिटलके अंदर तू,अगर बाहर पडेगा जा जा जिंदगी तुझको2 कबसे बुला रही है व्हेंटिलेटर के चक्कर मे तू कायकू 2 पडेला हे हे हे हे चायना से आया है व्हायरस,कोरोना से बचके रहो मास्क तुम पहना करो,हाथ को धोते रहो ।। दो गज की दुरी जानो दूर से ही हाथ जोडो चायना से आया है ...... अपने ही जैसे लोग है ,ये कोरोना वारीयर काम ना इनका बढाओ,तकलीफे इनकी जानो सिस्टम पे बोज ना बनो,फिट तुम रहा करो मास्क तुम .... कोई अगर है भुखा,मदत करे दिलवाला मिलकर करेंगे हमला,हारेगा कोरोना साला भीड मे ना जाया करो,खुद का ध्यान रखो मास्क तुम पहना करो ..... गीतकार - सुहास सदाशिव सांबरे पुणे दि १६.०६.२०२१ https://youtu.be/-Dr8HTGaSqw